MOIC ने ANM व CHO को जारी किया नोटिस, चंदौली समाचार की खबर का लिया संज्ञान
 

प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. निलेश मालवीय ने सरकारी कार्य में उदासीनता को देखते हुए नोटिस जारी कर दो दिनों के अन्दर जबाव देने को कहा। वहीं नोटिस जारी होते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।

 
 

भटरौल गांव स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का हाल खस्ता

एएनएम व सीएचओ रहती हैं लापता

खबर का संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी
 


 
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके के भटरौल गांव स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर व आयुष्मान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त एएनएम व सीएचओ के खिलाफ चंदौली समाचार में छपी खबर पर और न्यूज पेपर में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं दो दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा है, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भटरौल गांव की एएनएम राधिका देवी  व सीएचओ प्रियंका सेंटर से आये दिन ताला बंद कर गायब रहती हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पुरी तरह ध्वस्त हो गयी है। स्वास्थ्य कर्मियों से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को सेंटर पर प्रदर्शन करते हुए लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया था। जिस समाचार को चंदौली समाचार सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। 

प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. निलेश मालवीय ने सरकारी कार्य में उदासीनता को देखते हुए नोटिस जारी कर दो दिनों के अन्दर जबाव देने को कहा। वहीं नोटिस जारी होते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि सीएचओ ने जवाब दे दिया है, लेकिन अभी तक एएनएम का जवाब नहीं आया है। दोनों के जवाब के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा।