मोक्षदा एकादशी पर की गई गौ सेवा, जानिए इसके होने वाले फायदे

चकिया चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि एकादशी पर किया दान हजारों पुण्य के समान फल प्राप्त करने वाला माना जाता है। इस दिन गोपाल और गौवंश की सेवा करना चाहिये, जिससे जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है।
 

 सुभाँग कृष्ण दास ने बताई उपयोगिता

जीवन मृत्यु के चक्र से मोक्ष देती है एकादशी

इसी दिन मनाई जाती है गीता जयंती

चंदौली जिला के चकिया स्थित राशेश्वरी कुंज चकिया के शुभांग कृष्ण दास के नेतृत्व में शनिवार को मोक्षदा एकादशी के अवसर पर नगर पंचायत चकिया स्थित ब्लॉक  परिसर में बने गौशाला में  गायों को पशु आहार, हरा चारा, व गुड़ खिलाया गया।

शुभांग कृष्ण दास महाराज ने बताया मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जानते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत में अर्जुन को कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान दिया था इसलिए इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है।मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने और गीता का पाठ करने से जन्म-मृत्यु के चक्कर से मुक्ति मिल जाती है और पूर्वजों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है।

चकिया चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि एकादशी पर किया दान हजारों पुण्य के समान फल प्राप्त करने वाला माना जाता है। इस दिन गोपाल और गौवंश की सेवा करना चाहिये, जिससे जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है। समाजसेवी शुभम मोदनवाल ने कहा गरीबों और बेजुबान जानवरों को अवश्य रूप से भोजन कराना चाहिए। जिससे इंसान को पुण्य की प्राप्ति हो सके।

इस दौरान राशेश्वरी कुंज के महाराज शुभांग कृष्ण दास जी, चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सभासद ज्योति गुप्ता,विजय वर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी शुभम् मोदनवाल,दीपक चौहान ,सारांश केसरी, कृष्णा पाठक, बब्बल मधेसिया, प्रद्युम्न, संदीप शर्मा, आयुष जायसवाल, सुधांशु जायसवाल,किशन श्रीवास्तव, रिंकू मोदनवाल, रिंकू सोनकर,सौरभ चंद्र, सुनील आदि मौजूद रहे।