करकट की छत गिरने से महिला व मासूम घायल, दोनों का अस्पताल में किया गया इलाज
सोमवार की बारिश का चकिया में दिखा कहर
बरसात के दौरान एक दर्दनाक हादसा
छत गिरने से मां-बेटा घायल
चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली अंतर्गत मुबारकपुर ग्राम पंचायत स्थित करइलवा बंधी इलाके में सोमवार को बरसात के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रहने वाले मजदूर सत्येंद्र चौहान के कच्चे मकान पर बनी सीमेंट निर्मित करकट की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे उसकी पत्नी और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र चौहान मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। सीमित संसाधनों में उसने अपने कच्चे मकान पर सीमेंट और करकट की मदद से अस्थायी छत बनवाई थी, ताकि बारिश में घरवालों को थोड़ी राहत मिल सके। सोमवार को दिनभर हुई तेज बारिश के कारण छत कमजोर हो गई और अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के समय घर के अंदर उसकी पत्नी माया (30 वर्षीय) और तीन वर्षीय बेटा आरव मौजूद थे, जो मलबे के नीचे दब गए।
हादसे की आवाज सुनते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला और तत्काल निजी वाहन से उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत चिंताजनक नहीं है, लेकिन बच्चे को हल्की-फुल्की अंदरूनी चोटें आई हैं।
इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। हादसे के बाद क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में इस तरह के कच्चे मकानों में रहना बेहद खतरनाक होता जा रहा है, प्रशासन को ऐसे परिवारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।