सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की मनाई गयी जयंती

वक्ताओं ने कहां कि समाजवादी पार्टी के स्थापना के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई जिन्होंने अपने कार्यालय के दौरान किसानों व युवाओं के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित महमूद आलम के आवास पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गयी।इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहां कि समाजवादी पार्टी के स्थापना के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई जिन्होंने अपने कार्यालय के दौरान किसानों व युवाओं के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किया। वही रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने जवानों के शहीद होने पर उनके शव को राजकीय सम्मान के साथ परिजनों को सुपुर्द करने का आदेश दिया।

इस अवसर पर महमूद आलम प्रदेश सचिव सपा,सुरेन्द्र चौहान, अनिल मिश्रा, धर्मराज साहनी, मनोज सिंह, श्रृषि शर्मा, असजद अंसारी, विक्की पाण्डेय, राम छांगूर यादव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।