सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि, द्वितीय पुण्यतिथि पर सपाइयों ने किया याद
डा.लोहिया के सपनों को साकार करते रहे नेताजी
पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम किये मुलायम सिंह यादव
महमूद आलम ने रखे अपने विचार
चंदौली जिले के शहाबगंज समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश सचिव महमूद आलम के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
विचार गोष्ठी में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी महमूद आलम ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने पूरे देश में समाजवादी की अलख जगाकर कर अमीर और गरीब के बीच खाई को पाटने का काम किया। उन्होंने देश के रक्षा मंत्री के रूप में भारतीय सेना को मजबूत करने का काम किया और सैनिकों को आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ सम्मान दिलाने का काम किया । डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर नेताजी ने छात्र जीवन से ही देश में समाजवादी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉक्टर लोहिया के सपनों को साकार करने का काम किया। उन्होंने गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ों के हकों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी और उनके हितों के लिए आजीवन संघर्ष किया।
वही प्रधान बदरूदोजा अंसारी ने कहा कि नेताजी ने सदैव राष्ट्रवाद लोकतंत्र समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया। हम सबको उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए वहीं अंसारी ने कहा मुलायम सिंह ने हमेशा भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन चीन को बताया। खुले मंच से वह चीन की खिलाफत करते रहे। उन्होंने कहा कि अगर भारत को आगे बढ़ना है तो उसे चीन के मुकाबले मजबूत होना पड़ेगा। पाकिस्तान असल में भारत का दुश्मन नहीं है। इसी नीति के तहत रक्षामंत्री रहते हुए उन्होंने काम भी किया। कहा जाता है कि मुलायम के रक्षामंत्री रहते हुए बॉर्डर पर भारतीय सेना ने चीन को चार किलोमीटर पीछे ढकेल दिया था।
इस मौके पर राजेश्वर उर्फ राजवंत फ़ौजी, प्रधान नवीन नारायण पम्मी, राम श्याम यादव, शमीम अहमद, विनोद मौर्या, अजीत यादव, सद्दाम खान, अख्तर अली, सबजान अली, असद उस्ताद झब्बू सोनकर, प्रदीप यादव, रिंकू यादव लोग रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान व अध्यक्ष अनिल मिश्रा गुड्डू ने किया।