चकिया में 3 करोड़ से होंगे 65 विकास कार्य, नगर पंचायत ने बनाई कार्ययोजना

चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये से विकास के 65 कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 
ctest

जल निकासी, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग समेत कई कामों के लिए टेंडर जारी

नगर पंचायत प्रशासन ने सभासदों की मांग पर तैयार किया विकास खाका

 टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्य

चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये से विकास के 65 कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत क्षेत्र में जल निकासी, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। 

आपको बता दें कि सभासदों की मांग पर विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार की है।इसके तहत 15वें वित्त आयोग, अवस्थापना निधि, सीवरेज एवं जल निकासी योजना और राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से सीसी रोड, जल निकासी, आरसीसी, इंटरलाकिंग, दिव्यांग शौचालय के निर्माण व कुओं के सुंदरीकरण समेत 65 कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि सभासदों की मांग पर क्षेत्र में विकास के लिए 65 कार्यों का खाका तैयार किया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र में क्षेत्र में प्रस्तावित काम पूरे होने पर विकास कार्यों को बल मिलेगा।

उधर, चंदौली जिले के वनांचल में स्थित चकिया विकास कार्यों में काफी पिछड़ा हुआ है। चकिया नगर पंचायत के लोगों की ओर से लंबे समय से विकास कार्य कराए जाने की मांग की जा रही थी।

पहले भी हुई बैठकों में विकास का खाका तो खींचा गया, लेकिन कार्य नहीं हो पाए। अब विकास का खाका खींचकर 65 कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है।

नगर पंचायत में होने हैं ये काम

■ वार्ड नंबर-1 विजय सोनकर के मकान से छब्बन सोनकर के मकान तक सीसी रोड व जल निकासी का कार्य।

■ वार्ड नंबर-1 छब्बन सोनकर के मकान से मूरत सोनकर के खेत तक सीसी रोड व जल निकासी का कार्य।

■ वार्ड नंबर-3 में शीतला माता मंदिर से राजेश चौहान के मकान तक सीसी रोड व चैंबर की मरम्मत का कार्य।

■ वार्ड नंबर-4 कबीर नगर में जय प्रकाश के मकान से राधेश्याम/नीरज गुप्ता के मकान तक आरसीसी ह्यूम पाइप व सीसी रोड का कार्य।

■ वार्ड नंबर-8 में अदालत के मकान से राधेश्याम के मकान तक इंटरलाकिंग, नाली व आरसीसी कवर का कार्य।

■ वार्ड नंबर-9 में सरदार कुलवंत सिंह के मकान से प्रदीप के मकान तक सीसी रोड व आरसीसी ह्यूम पाइप द्वारा जल निकासी का कार्य।

■ वार्ड नंबर-9 वैभव मिश्रा के मकान से रवि के मकान तक इंटरलाकिंग का कार्य।

■ वार्ड नंबर-12 में शाहनवाज खान के मकान से उनके स्कूल तक इंटरलाकिंग, मिट्टी भराई व आरसीसी पाइप का कार्य।

इस संबंध में चकिया नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि चकिया नगर पंचायत में निश्चित रूप से विकास की गंगा बहेगी। तीन करोड़ से जल निकासी, सीसी रोड सहित 65 कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है। काम पूरे होने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी।