चकिया में एक करोड़ की लागत से बनेगा पार्क, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने शुरू की पहल
पंडित दीनदयाल आदर्श योजना के अंतर्गत मिली स्वीकृति
39 हजार वर्ग फीट में होगा पार्क का निर्माण
प्रक्रिया शुरू
चंदौली किले के आदर्श नगर पंचायत चकिया नगर के विकास को लेकर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने शासन का दरवाजा खटखटाया। जिसका परिणाम हुआ कि पंडित आदर्श नगर योजना के अंतर्गत नगर में आधुनिक व्यवस्थाओं से लैस पार्क निर्माण के लिए एक करोड़ की स्वीकृति मिल गई। इसके निर्माण के लिए टेंडर की कार्रवाई करने में नगर पंचायत प्रशासन जुट गया है।
आपको बता दें कि नगर पंचायत की बढ़ती आबादी व नगर पंचायत बोर्ड के सभासदों की सहमति पर आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित पार्क बनाने का संकल्प जताया गया था। 39 हजार वर्ग फीट जमीन के अंतर्गत पार्क निर्माण में बच्चों व बुजुर्गों के लिए हर तरीके की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। पंडित दीनदयाल आदर्श नगर योजना के एक करोड़ की धनराशि से पार्क में योगशाला से लेकर ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट, गार्ड रूम, पंप रूम सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक शौचालय परिसर में बेहतर तरीके से प्रकाश की व्यवस्था टहलने के लिए पाथवे का निर्माण और पर्यावरण के दृष्टि से छोटे और बड़े पौधों को स्थापित करने की योजना को शामिल किया गया है।
इस सम्बन्ध में चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत की विकास को लेकर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य के प्रयास से निरंतर शासन के संबंधित विभागों में संपर्क बनाया जा रहा है। चकिया नगर वासियों को दिल्ली, महाराष्ट्र व कोलकाता जैसे शहरों में स्थापित पार्कों को ध्यान में रखते हुए चकिया नगर में भी सुविधा देने के लिए प्रयास किया गया है। जिस पर पंडित दीनदयाल आदर्श नगर योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपए की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही 39 हजार वर्ग फीट के जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क निर्माण के लिए टेंडर करने की प्रक्रिया की जा रही है।