उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
 

कार्यभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ शिक्षक हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
 

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

 सभी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

शिक्षक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने की तैयारी

 चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत मगरौर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नवनिर्वाचित राजेश यादव व महामंत्री के लिए प्रवीण पांडेय को शपथ दिलायी गयी।

इसके साथ साथ उपाध्यक्ष के लिए रेनू वर्मा, प्रभुपाल मौर्या, अशफाकुर्रहमान, प्रमोद यादव, विजेंद्र सिंह, संगठन मंत्री प्रगति मिश्रा, नसीम अहमद, जगदीश पाल, संतोष चौहान, राजीव जायसवाल, संयुक्त मंत्री अब्दुल आजाद, विनोद मौर्य, शिवदयाल यादव, रजनीश प्रसाद, राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष उपेंद्र जायसवाल, प्रचार मंत्री दिलीप यादव, ऑडिटर विवेक जायसवाल, आय-व्यय निरीक्षक रामजन्म यादव तथा संरक्षक रामस्वरूप यादव को वरिष्ठ शिक्षक अजय सिंह सपना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

  इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ शिक्षक हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

  इस अवसर पर आनंद मिश्रा, आनंद पांडेय, महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष विमला देवी, उषा सिंह, दिनेश यादव, अभय यादव, कमलेश, भूपेंद्र यादव, केसरी नंदन, कृष्णानंद पांडेय, अच्युतानंद, नरेंद्र प्रताप, महेंद्र मौर्य, बृज मोहन सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह संचालन अजय सिंह सपना ने किया।