स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बच्चों को दिलवाई जा रही है स्वच्छता की शपथ
पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज पर शपथ
गांव के लोगों को जागरूक करने की पहल
बच्चों के द्वारा चलाई जाएगी मुहिम
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज पर स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यापकों , बच्चों और रसोइयों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान बच्चों ने शपथ लिया कि वे वर्ष में कम से कम 100 घंटे या सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान के रूप में स्वच्छता के लिए देंगे। वे व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण, विद्यालय, घर, गली, मोहल्ला व गांव को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग करेंगे। साथ ही साथ अन्य 100 व्यक्तियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाएंगे और स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।
सभी लोग गांव-गांव स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार प्रसार करेंगे। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस अवसर पर रामपति ,फिरोज अहमद, केशरी नंदन जायसवाल, विकास यादव, मुन्नी देवी,फुलराजी देवी, शहरेयार ,चंद्रमाराज,तहजीब अनुष्का कुमारी,लक्ष्मी,अनुष्का कुमारी सहित अन्य अध्यापक, रसोईया और बच्चे मौजूद रहे।