मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, 15 फरवरी है आखिरी तारीख
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उठाएं लाभ
शहाबगंज में 15 फरवरी तक होगा आवेदन
26 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर होगी शादी
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। पात्र लोगों की शादी की 26 फरवरी को ब्लाक मुख्यालय परिसर में सम्पन्न कराई जायेगी।
प्रदेश भर में गरीब परिवार की बेटियों का हाथ पीला कराने की जिम्मेदारी प्रदेश की योगी सरकार उठा रही है। प्रत्येक जोड़े की शादी में 51 हजार रुपया खर्च कर रही है। जिससे किसी भी गरीब परिवार पर बेटी बोझ न बन सके। शहाबगंज ब्लॉक मुख्यालय पर होने वाली शादी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गयी है। इस समय तक जो भी पात्र व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा देगा। उसकी शादी 26 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय परिसर में होगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एडीओ समाज कल्याण राजकुमार चौधरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। सभी लोग रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्रों की जांच के बाद ही पात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।