39 जानवरों के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि तस्कर मवेशियों को बध के लिए मालदह पुलिया के रास्ते बिहार में ले जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की।
 

इलिया थाना पुलिस ने पशु तस्कर को पकड़ा


डीसीएम पर लदे 39 जानवरों को किया बरामद


इन पशु तस्करों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा


हापुड़ जिले का रहने वाला ड्राइवर अरेस्ट

चंदौली जिला के इलिया थाना की पुलिस को शुक्रवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मालदह पुलिया के पास एक डीसीएम आयसर ट्रक से 39 मवेशियों को बरामद किया। वाहन तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि मवेशियों को तस्करों द्वारा क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा गया था। इस दौरान एक गाय मृत मिली, जबकि 38 अन्य गोवंश जीवित बरामद किए गए।

पुलिस ने वाहन चालक नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अलावा पशु तस्करी में संलिप्त दो अन्य तस्कर बिहार प्रांत के चैनपुर थाना के केवा गांव  निवासी सरफुद्दीन शाह, चांद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव के एजाज और गाजियाबाद जिला के कस्तला कासमाबाद निवासी वाहन स्वामी हेमंत तोमर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि तस्कर मवेशियों को बध के लिए मालदह पुलिया के रास्ते बिहार में ले जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए चालक नरेंद्र हापुड़ जिले के देहात थाना क्षेत्र के पन्नापुरी गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, कृष्णानंद पांडेय, साहबदीन यादव, अजय कुमार दुबे और हरिकिशुन शामिल रहे।