पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार PDA जनपंचायत पर लगा रहे जोर, पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों को हक दिलाने के लिए बता रहे कारगर

हथियानी गांव में लगा पीडीए का जनचौपाल
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार का बड़ा बयान – ‘हर वर्ग को मिलेगा हक’
पीडीए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर समर्थन जुटाने की अपील
चन्दौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र के हथियानी गांव में पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यक के साथ स्वर्ण समाज को हक दिलाने का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध जहां चरम पर है वही दवाई, पढ़ाई पर जीएसटी लगाकर महंगा कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है और हर तरफ़ अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। बहन , बेटियों के साथ आयें दिन दुष्कर्म की घटनाएं घटित हो रही है।भाजपा इन सब बातों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक बातें कर रही है। भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर केवल झूठे वादे किए हैं। अब समय आ गया है कि जनता इस सरकार को उखाड़ फेंके और समाजवादी पार्टी को मौका दें उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव में जाकर पार्टी की नीतियों को बताकर जनाधार बढ़ाने का आह्वान किया है।
इस दौरान लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया,जिला पंचायत सदस्य लवबियार, दिलीप पासवान,मुन्ना यादव,प्रेम यादव,प्यारे चौहान ,शैलेश यादव, नंदू प्रधान, विजय निराला, अनिल कुमार,शिवलोचन सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का संचालन सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने किया।