समाजवादियों की जारी है PDA जन पंचायत, किया जा रहा सपा सरकार के कार्यों का गुणगान

जन चौपाल में बाबा साहब व संविधान की भी चर्चा
दबे-कुचले और शोषित वर्ग को तरक्की का दिया जा रहा भरोसा
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार भी नियमित लगा रहे चौपाल
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर दबे-कुचले और शोषित वर्ग को तरक्की का मौका दिया। नकारात्मक और प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई। इसी से बौखलाए लोग समय-समय पर बाबा साहब का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं आज संविधान बचाने की जरूरत है। इसकी लड़ाई सपा मुखिया अखिलेश यादव लड़ रहे हैं।
कहा कि देश-प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ाकर जनता का उत्पीड़न कर रही है। दवाई, पढ़ाई सब महंगी हो चुकी है यह सरकार अनुसूचित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी है युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार हैं सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले शिक्षा मित्रों की नौकरी छिनी और अब बिजली कर्मचारियों को निजीकरण के जरिए सम्मान से जीने अधिकार छिनने पर आमादा है ।
इस दौरान चौपाल में त्रिलोकी पासवान, प्रेम यादव, प्रिया उपाध्याय, त्रिभुवन यादव, महमूद आलम, विनोद यादव, रामसहारे यादव, रामा यादव, हकीम अंसारी, रामखेलावन यादव, सुनील सिंह, नन्हेंलाल शर्मा, शंभू पासवान, मुन्ना गोंड़, राघव पासवान, उदय यादव, मोदी लाल शर्मा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का अध्यक्षता राजनाथ सिंह व संचालन मुस्ताक अहमद ने किया।