अमांव गाँव में समाजवादी पार्टी की PDA जनपंचायत, नेता बोले- भाजपा खत्म देगी सबका आरक्षण  
 

शहाबगंज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को अमांव गाँव में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) जनपंचायत का आयोजन यदुनाथ चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
 

जनपंचायत का आयोजन कर चुनावी तैयारी

लोकसभा चुनाव में सफलता पाने के हो रही पीडीए पंचायतें

यदुनाथ चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी मीटिंग

 

चंदौली जिले के शहाबगंज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को अमांव गाँव में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) जनपंचायत का आयोजन यदुनाथ चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

इस पंचायत में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में सफलता पाने के कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन है। पिछड़े, दलित समाज को सिर्फ़ ठगने का काम कर रही भाजपा। यहीं नहीं भाजपा आरक्षण को भी खत्म करने में लगी है। 

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व प्रमुख व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी सुधाकर कुशवाहा, दशरथ सोनकर, प्रभु नारायण यादव, महमूद आलम, सीपी खरवार, चन्दन यादव, सुनील चौहान, अवधेश चौहान टीटी, झब्बू सोनकर, जितेंद्र खरवार, प्रेम यादव, अब्बास अली, विशम्भर, सोहन गुप्ता, त्रिभुवन यादव, गुलाब पासवान, महेन्द्र साहनी, बदाऊ, रामराज यादव, अमरनाथ, हर्षदेव चौहान आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन रामसहारे यादव ने किया।