पौधों को बचाए रखने के लिए सभी से अपील कर रहे हैं वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह
केवल पौधे लगाने में ही न दिखाएं बहादुरी उनको बचाना भी जरूरी
वायु प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में खास भूमिका
शासन के बृहद वृक्षारोपण अभियान
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कटवामाफी गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह ने पिछले दिनों किए गए पौधरोपण को बचाए रखने का आम जनमानस से अपील किया है, ताकि लगाए पौधों को बचाया जा सके।
डॉ परशुराम सिंह अब तक अपने हाथों से कई हजार वृक्ष लगा चुके हैं। वृक्षों के प्रति इनका अगाध प्रेम शुरू से ही रहा है। उनके कार्यों को देखते हुए वन विभाग तथा शासन द्वारा कई तरह के पुरस्कार से नवाजा गया है। उनका कहना है कि धरती पर बढ़ते वायु प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने का एकमात्र विकल्प वृक्ष है। जीवनदायिनी वृक्ष को बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
श्री सिंह कहते हैं कि प्रदेश में पिछले दिनों ऐतिहासिक पौधारोपण कार्य हुआ है, करोड़ों वृक्ष लगाकर धरती को हरा भरा किए जाने का शासन का सराहनीय प्रयास रहा है। उत्तर प्रदेश में में हुए वृक्षारोपण की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया है। अब इसे बचाए रखने के लिए सभी को संकल्पित होकर आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने क्षेत्र, जनपद ही नहीं बल्कि समस्त प्रदेशवासियों से अपील किया है कि जिस तरह हम अपने बच्चों की रखवाली और उनकी सुरक्षा करने के लिए जी-जान एक कर देते हैं। इसी तरह छोटे-छोटे पौधों को बचाने तथा उसकी सुरक्षा के लिए जी-जान से लगना होगा। ताकि शासन के बृहद वृक्षारोपण अभियान का मनसा सफल हो सके और हम सभी का जीवन सुरक्षित रहे।