प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज, कटवामाफी व इलिया में हुआ पौधरोपण
वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
सभी केन्द्रों पर 700 पौधे का किया गया रोपण
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीलेश मालवीय की पहल
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड इलाके में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को नोडल डाक्टर जेपी गुप्ता की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज, कटवामाफी व इलिया के परिसर में पौधरोपण किया गया। इनके अलावा सभी एएनएम व सीएचओ सेंटर पर भी स्वास्थ्य कर्मियों ने पौध रोपण किया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीलेश मालवीय ने बताया कि वातावरण की शुद्धता के लिए पेड़ लगाना और उन्हें बचाना बहुत ही जरूरी है। एक पेड़ पूरे जीवनभर हमें आक्सीजन निःशुल्क देता है। इनके अलावा फलदार वृक्ष हमें फल भी प्रदान करते हैं। पेड़ के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। इसलिए हम सभी लोगों का फर्ज है कि अपने और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ लगाएं।
स्वास्थ्य विभाग के सभी सेंटरों, सब सेंटरों पर 700 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, डॉक्टर कांति त्रिपाठी, डॉक्टर मोनिका, अमरनाथ, हरिद्वार,प्रिया कौशल सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।