पैरामिलिट्री फोर्स एवं चकिया कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से किया पैदल फ्लैग मार्च, लोगों को सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त
इस पैदल मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि आगामी त्योहारों सहित लोक सभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना यहां के लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि बाजारों व गांवो में पैरामिलिट्री व पुलिस बल की संयुक्त टीम के साथ भ्रमण करके लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के अराज़क तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है कि आगामी त्योहारों और चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार का खलल डालने का प्रयास करने के पूर्व ही उनके पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों और लोक सभा चुनाव व आगामी त्योहार को आपसी सद्भाव के साथ मिलजुल कर शांति व्यवस्था कायम रखते हुए हंसी ख़ुशी से मनाए।
इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, गिरीशचंद्र राय, अरुण गिरी, अभिनव गुप्ता, मुकेश कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।