सैदूपुर फीडर पर बिजली व्यवस्था चरमराई, नाराज लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
 

लोगों का कहना है कि 24 घंटा बिजली मिलने की जगह महज 10 घंटे ही आपूर्ति हो रही है। उसमें भी बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी.. इसका कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है।
 

बिजली न रहने पर रात जाग कर बिताने को मजबूर हैं लोग

कभी भी फूट सकता है अधिकारियों पर गुस्सा

गांव के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत सैदूपुर फीडर पर पिछले एक पखवारे से विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इलाके में बिजली के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है। जिससे शासन के 24 घंटा विद्युत आपूर्ति का दावा पूरी तरह से फ्लाप नजर आ रहा है।

 बताते चलें कि चकिया विद्युत उपकेंद्र से सैदूपुर फीडर को बिजली की आपूर्ति की जाती है। उक्त फीडर से मंगरौर, गांधीनगर, बरहुआ, सैदूपुर, सरैया, मनकपडा, बिशुनपुरवां, लेहरा खास, बसाढी, शाहपुर, उसरी, बेलावर, खरौझा, बनरसिया, खझरा, मालदह, इसरगोढवां, रामशाला, सुल्तानपुर, नसोपुर, अर्जी, ईशापुर, घुुरहूपुर सहित 40 गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। जहां भीषण गर्मी के दिनों में चुनाव के वक्त 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होती रही है, मगर पिछले एक पखवारे से जिस तरह से बिजली की कटौती शुरू हुई है उसे आम जनजीवन बेहाल हो गया है।

लोगों का कहना है कि 24 घंटा बिजली मिलने की जगह महज 10 घंटे ही आपूर्ति हो रही है। उसमें भी बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी.. इसका कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है। दिन तो दिन रात की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोग जागकर रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

 सत्यनारायण, अमरनाथ, जयप्रकाश, प्रदीप, कपिलदेव, अरविंद, रमेश आदि ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से किए जाने का मांग किया है। मांगें पूरा न होने पर आंदोलन का भी चेतावनी दिया है।