इलिया और चकिया में भी हो रही बिजली कटौती, नहीं बदल रहे जले हुए ट्रांसफॉर्मर    

चंदौली जिले में कई जगह ट्रांसफार्मर जल जाने से या बिजली कटौती होने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल होकर जीवन व्यतीत कर रहे है । कई जगह पानी के लिए भी लोगों को हताश होना पड़ रहा है ।
 

लोग बिजली कटौती से परेशान

यह गर्मी ले रही लोगों की जान

किसान भी अपने खेत में सिंचाई के लिए है परेशान

चंदौली जिले में कई जगह ट्रांसफार्मर जल जाने से या बिजली कटौती होने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल होकर जीवन व्यतीत कर रहे है । कई जगह पानी के लिए भी लोगों को हताश होना पड़ रहा है । इसी तरह चकिया क्षेत्र के नगर के वार्ड नंबर सात सिविल लाइन पश्चिम स्थित 400 केवी ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से तीन वार्डों के नागरिकों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वार्डों में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।

आपको बता दें कि 400 केवी के ट्रांसफॉर्मर में 17 जुलाई को 12 बजे रात अचानक खराबी आ गई। सुबह बिजली निगम ने चेक किया तो ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त पाया गया। 

विभाग के उपखंड अधिकारी संतोष कुमार और अवर अभियंता मनोज कुमार विश्वकर्मा सक्रिय हो गए। 19 जुलाई को ट्रांसफॉर्मर बदला गया और कुछ देर तक नागरिकों को सप्लाई भी दी गई। लेकिन फिर से मेजर फॉल्ट होने के कारण ट्रांसफॉर्मर नहीं चल सका। वार्ड नंबर सात सिविल लाइन पश्चिमी वार्ड नंबर छह सिविल लाइन पूर्वी और वार्ड नंबर तीन शमशेर नगर के नागरिकों को परेशानी हो रही है।


वही इस सम्बन्ध में अवर अभियंता मनोज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर बदलवा दिया जाएगा। 


इसी तरह इलिया क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से लोगों में गहरी नाराजगी है। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तीन फिडरों के 80 गांव से ज्यादा लोगों के जुड़े होने से विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है। लेकिन पिछले एक पखवाड़े से अघोषित बिजली कटौती और असीमित ट्रिपिंग के चलते लोगों में काफी गुस्सा है। 


लोगों ने बताया कि 18 घंटे की जगह मात्र 6 घंटे बिजली मिल रही है, वह भी सैकड़ो बार ट्रिपिंग के बाद। ट्रिपिंग की समस्या से किसानों की फसलों को भरपूर पानी नही मिल पा रहा है। इस कारण किसानों के धान की रोपाई भी प्रभावित हो रही है। 

इस संबंध में अवर अभियंता प्रदीप यादव ने बताया कि ओवरलोड के चलते समस्या आ रही है। ट्रांसफॉर्मर की क्षमता कम होने की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है। शीघ्र ही ज्यादा अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाकर लोगों को सुचारू रूप से आपूर्ति दी जाएगी।