बारिश बनी हादसे की वजह, रेलवे कर्मचारी की गाड़ी पलटी, गंभीर रूप से घायल

मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद की और उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर राजकीय अस्पताल लोड़ी, सोनभद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल की हालत फिलहाल स्थिर है।
 

  शिकारगंज क्षेत्र में बारिश के कारण बड़ा हादसा टला

भीगी सड़क पर फिसलन के चलते पलटी रेलवे कर्मचारी की गाड़ी

नियंत्रण खोने के बाद गाड़ी पलटने से घायल हुए प्रदीप कुमार

चंदौली जनपद के शिकारगंज क्षेत्र में बरसात के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन एक रेलवे कर्मचारी को गंभीर चोटें आ गईं। जानकारी के अनुसार, बरसात के कारण एक रेलवे कर्मचारी की गाड़ी फिसलकर पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कर्मचारी की पहचान शिकारगंज (बलिया कला) निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति के रूप में हुई है, जो प्रतिदिन अपने निजी वाहन से ड्यूटी के लिए रेलवे कार्यालय जाते हैं।

आपको बता दें कि घटना उस समय हुई जब वह अपने घर से रवाना होकर बहुआरा, सोनभद्र के पास पहुंचे। अचानक वाहन के ब्रेक ने तेज पकड़ बनाई और भीगी सड़क पर फिसलन के कारण गाड़ी संतुलन खो बैठी और पलट गई। बारिश के चलते सड़क पर फिसलन इतनी ज्यादा थी कि वाहन चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे में प्रदीप कुमार को गंभीर चोटें आईं।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद की और उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर राजकीय अस्पताल लोड़ी, सोनभद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल की हालत फिलहाल स्थिर है।