कार्यकर्ताओं ने चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, युवा कांग्रेस के चुनाव से असंतुष्ट हैं कार्यकर्ता
चंदौली जिले में युवा कांग्रेस के चुनाव से कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं और चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं । साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी का पुतला दहन कर रहे हैं।
चंदौली जिले में फूंका जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला
सपा से आए नेता को बनाया गया अध्यक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी का पुतला दहन जारी
चंदौली जिले में युवा कांग्रेस के चुनाव से कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं और चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं । साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी का पुतला दहन कर रहे हैं।
बताते चले की युवा कांग्रेस के चुनाव से कार्यकर्ताओं में असंतोष है । कार्यकर्ताओं ने चुनाव में धाधंली का आरोप लगाते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी का पुतला दहन किया है और कहा है कि सपा में आए व्यक्ति को संगठन का जिला अध्यक्ष बना दिया गया। इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।
कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि पार्टी के समर्पित लोगों की जीत नहीं हुई है। लेकिन सपा के कुछ दिनों पहले आया व्यक्ति जिला अध्यक्ष का चुनाव जीत गया इससे स्पष्ट है कि चुनाव में धांधली हुई है। जब इवीएम मशीन से छेड़छाड़ किया जा रहा है तो मोबाइल एप से छेड़छाड़ कौन सी बड़ी बात है । इसके लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिम्मेदार हैं।
पुतला दहन करने वालों में इस दौरान अमित कुमार, मुकेश रामनिवास, संतलाल शिशु, गोलू, नंदलाल, मदनलाल, मोनू, आकाश, विशेष, सर्वेश सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।