पतंग उड़ाते समय छत से गिरा राहुल, वाराणसी के लिए रेफर
चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव की घटना
बनारसी बिंद का 14 वर्षीय लड़का राहुल घायल
गंभीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव में पतंग उड़ाते समय दो तल्ले मकान से एक 14 वर्षीय बालक गिर गया। जख्मी बालक को आनन फानन में चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत देखने के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें - आखिर कौन लगवा रहा है 'यूपी मीडिया में सच गायब है' के पोस्टर बैनर, चर्चाओं का बाजार गर्म
जानकारी में बताया जा रहा है कि लालपुर गांव में पतंग उड़ाते समय बनारसी बिंद का 14 वर्षीय लड़का राहुल दो तल्ले मकान की छत से नीचे गिर गया। छत से गिरते ही उसे गंभीर चोट लगी और उसके कान से खून आने लगा। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोग और परिवार के लोग उसे लेकर चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है, ताकि उसकी जांच कर कर उचित तरीके से उपचार कराया जा सके।