अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर विभाग ने की छापेमारी, जेसीबी छोड़कर भागा चालक और खनन माफिया
शहाबगंज थाना क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन
बायापुर गांव अवैध मिट्टी खनन का अड्डा
छापेमारी की सूचना पर भागे खनन माफिया
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र का बायापुर गांव अवैध मिट्टी खनन का अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस व खनन विभाग के लाभ प्रयास के बाद भी मिट्टी खनन का कार्य नही रुक रहा है।
आपको बता दें कि बुधवार को भी बायापुर गांव में जेसीबी लगाकर मिट्टी का खनन का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर खनन विभाग को भेज दिया। सूचना पाकर खनन विभाग की टीम पहुंच गयी। वही खनन विभाग के आने की जानकारी खनन में लगे लोगों को पहले ही लग चुकी थी। जिसका परिणाम हुआ कि खनन में लगे ट्रैक्टर चालक जहां फरार हो गए। वही जेसीबी चालक भी बंद कर फरार हो गया। स्थलीय निरीक्षण कर खनन विभाग की टीम वापस आ गई।
वही खनन अधिकारी गुलशन कुमार सिंह ने बताया कि जेसीबी चलने वाले स्थान का निरीक्षण किया गया। लेकिन किसी के नही मिलने के कारण पता नहीं चल सका की मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है या वैध।