हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता बांट रहे न्योता, कर रहे लोगों से इन बातों की अपील
 

इस दौरान घरों में पूजित अक्षत एवं नवनिर्मित श्रीराम मन्दिर का चित्र देकर 22 जनवरी हेतु लोगों को भजन कीर्तन सहित दीपावली मनाने का आग्रह किया।
 

हिंदू युवा वाहिनी ने प्रभु श्री राम की मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हेतु जुलूस निकालकर लोगों को दिया न्योता

22 जनवरी को भजन कीर्तन के साथ घरों में पूड़ी-पकवान बनाने का किया अपील

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में मंगलवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जुलूस निकाल कर लोगों को न्योता दिया।

इस दौरान घरों में पूजित अक्षत एवं नवनिर्मित श्रीराम मन्दिर का चित्र देकर 22 जनवरी हेतु लोगों को भजन कीर्तन सहित दीपावली मनाने का आग्रह किया। वहीं नए-नए वस्त्र धारण करने के साथ पूड़ी पकवान बनाने और एक दूसरे को फोन कर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देने का आग्रह किया। उसके साथ 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या चलने का भी लोगों से आग्रह किया गया।

इसके पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह तथा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा का सैदूपुर में प्रथम आगमन पर ग्राम प्रधान शीला गुप्ता तथा अजय गुप्ता ने उनका भव्य स्वागत किया।

  इस अवसर पर विधायक कैलाश खरवार आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, अजय गुप्ता, चंद्रभूषण चतुर्वेदी, अक्षय वर्मा, गणेश वर्मा, सोनू मौर्य, शिव, मनोज श्रीवास्तव, वासुदेव भारती आदि कार्यकर्ता रहे।