चकिया पुलिस ने चस्पा कर दी पिंटू बाबा के खिलाफ कुर्की की नोटिस, जानिए क्या दी चेतावनी
 

वहीं पुलिस द्वारा गांव में उनके घर तो नोटिस चस्पा करने का कार्य की व  गांव के मंदिर एवं सार्वजनिक स्थानों पर भी नोटिस चस्पा की है। जिससे क्षेत्र में पिंटू बाबा  की कुर्की की कार्यवाही को लेकर चर्चाएं चल रही है।
 

रेप के आरोपी पिंटू बाबा के खिलाफ एक्शन तेज

घर और मंदिर पर चस्पा कर दी गयी कुर्की की नोटिस

रेप का आरोपी पिंटू बाबा को भगोड़ा घोषित

चंदौली जिले के चकिया पुलिस द्वारा रेप के आरोपी पिंटू बाबा के खिलाफ रेप का आरोप पंजीकृत है, जिसमें लगातार फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ चकिया पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई है। इसमें उनके घर एवं क्षेत्र के मंदिरों पर 82 ही नोटिस तामिल व चस्पा करने का कार्य चकिया कोतवाल द्वारा किया गया।

<a href=https://youtube.com/embed/78aesJGb-Jc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/78aesJGb-Jc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 बता दें कि चकिया  कोतवाली पुलिस ने रेप के आरोपी पिंटू बाबा को भगोड़ा घोषित कर हुए उनके खिलाफ 82 सीआरपीसी के तहत न्यायालय के आदेश के अंतर्गत उनके खिलाफ नोटिस चस्पा की गई है । साथ ही बताया कि नियत अवधि में यदि पिंटू बाबा पुलिस के समक्ष या न्यायालय के समक्ष अपने सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

इस आदेश को लेकर चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा पिंटू बाबा के विरुद्ध न्यायालय के आदेश की के क्रम में 82 सीआरपीसी की नोटिस उनके परिजनों को तमिल  कराने का कार्य किया गया ।

वहीं पुलिस द्वारा गांव में उनके घर तो नोटिस चस्पा करने का कार्य की व  गांव के मंदिर एवं सार्वजनिक स्थानों पर भी नोटिस चस्पा की है। जिससे क्षेत्र में पिंटू बाबा  की कुर्की की कार्यवाही को लेकर चर्चाएं चल रही है।

वही इस संबंध में चकिया क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा रेप के मामले में आरोपी पिंटू बाबा के खिलाफ न्यायालय के 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है । चकिया पुलिस इस नोटिस को उनके परिजनों तथा घर पर चस्पा करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी चर्चा करने की कार्यवाही की है। यदि नियत समय में पिंटू बाबा कोर्ट के समझ नहीं प्रस्तुत होते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।