9 साल की बच्ची से रेप करने वाला भी निकला नाबालिग, आरोपी टिरो गांव से गिरफ्तार
कोचिंग के बहाने बुलाकर किया था रेप
रविवार शाम को एकांत का उठाया था गलत फायदा
बच्ची की आपबीती सुनकर परिजनों ने दर्ज कराई FIR
घर से भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस ने FIR के बाद किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के शहाबगंज में नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले 17 साल के बाल अपचारी को टिरो गांव से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह मुकदमा दर्ज होने के बाद घर से कहीं भागने की फिराक में था।
आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक गांव कि 9 वर्षीय बालिका टिरो गांव के एक शिक्षक के यहां कोचिंग करने आती थी। रविवार की शाम को एकांत पाकर जोर जबरदस्ती के साथ बलात्कार कर दिया। रोती बिलखती बिटिया ने आप बीती परिजनों को बताई। पीड़िता की मां ने सोमवार की सुबह थाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर बालिका का महिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया।
वहीं इस घटना को लेकर अभिभावकों में जहां रोष व्याप्त था। वही युवक ने गुरु शिष्य की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी युवक के खोजबीन में जुट गई। मुखबिर के सूचना के आधार पर टिरो गांव के नहर पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि बलात्कार का आरोपी बाल अपचारी है। वह घर से कपड़ा व पैसा लेकर दूर भागने के फिराक में था। उसके पहले उसे दबोच लिया गया। वह भी नाबालिग बताया जा रहा है।