गांधीनगर लतीफशाह मार्ग की धंसी सड़क का मरम्मत कार्य हुआ शुरू
24 घंटे के अंदर सड़क का मरम्मत शुरू
क्षेत्रीय जनों को निर्माण कार्य पूर्ण होने की जगी उम्मीदें
कई गांवों के आने-जाने का है रास्ता
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत गांधीनगर लतीफशाह मार्ग पर बीच में धंसी सड़क का मरम्मत सोमवार को शुरू हो गया है। सड़क का मरम्मत कार्य जेसीबी लगाकर कराया जा रहा है। सड़क मरम्मत कार्य शुरू होने से आसपास के गांवों के लोगों को जल्द ही आवागमन शुरू होने का उम्मीद जग गया है।
बताते चलें कि गांधीनगर लतीफशाह मार्ग से राइट कर्मनाशा नहर से सटा हुआ है, नहर की रिसाव के कारण मार्ग के बीच में भौं बन जाने से रविवार को सड़क 15 मीटर चौड़ाई और 10 मीटर गहराई तक धंस गई थी। वही 20 मीटर की दूरी तक सड़क पर दरारें भी बन गई थी। लतीफशाह, कौड़िहार, खास, धन्नीपुर, भागलपुर, सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का संपर्क मार्ग है।
वहीं पिकनिक स्पॉट लतीफशाह में सैलानियों का भारी तादाद में आना-जाना लगा रहता है। सड़क धसने से दर्जनों गांव के लोगों का संपर्क मार्ग टूट गया है वहीं रविवार को भारी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचे सैलानियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। व्यस्ततम मार्ग के बाद भी सिंचाई विभाग तथा लोक निर्माण विभाग की भारी लापरवाही मार्ग निर्माण में देखी गई। संयोग अच्छा था कि घटना के वक्त मौके पर कोई आवागमन नहीं हुआ जिससे बड़ी घटना होने से बच गया।
हालांकि सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता घटना के कुछ ही घंटे बाद मौके पर आ गए थे लोक निर्माण विभाग के अमित कुमार ने ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से सड़क मरम्मत करने का निर्देश दिया था वहीं दूसरे दिन मरम्मत कार्य शुरू होने से आसपास के गांव के लोगों को आवागमन शुरू होने का उम्मीद जग गया है।