भाजपा मण्डल अध्यक्ष बने रिंकू विश्वकर्मा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सौंपी जिम्मेदारी
रिंकू विश्वकर्मा को बनाया मण्डल अध्यक्ष
क्षेत्र में पहुंचने पर किया गया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने शहाबगंज मण्डल के वर्तमान मण्डल महामंत्री रिंकू विश्वकर्मा के कार्यों से प्रभावित होकर उनको मण्डल अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है। रिंकू विश्वकर्मा को मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया।
बताया जा रहा है कि मंडल अध्यक्ष के रूप में मनोनयन के बाद रिंकू विश्वकर्मा के शहाबगंज कस्बा में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही साथ पार्टी का इसके लिए आभार जताया।
इस दौरान रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी के कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते रहेंगे। पार्टी का जो दिशा निर्देश मिलेगा, उसी के अनुसार सर्व समाज को साथ लेकर कार्य किया जायेगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नीतियों व चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने का काम करेंगे।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान गोपाल मोदनवाल, सन्नी दयाल, प्रकाश मौर्य, अरविन्द द्विवेदी, मुरली रस्तोगी, श्याम नारायण,राजेश सिंह,शारदा मौर्य, डाक्टर मंगल सहित आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।