नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव तथा संगठन के मजबूती पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव आ गया है।
 

पंचायत भवन में नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत

पार्टी नेताओं ने किया रिंकू विश्वकर्मा का स्वागत

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा

चंदौली जिले के शहाबगंज के स्थानीय कस्बा स्थित पंचायत भवन में नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा के सम्मान में रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की गयी।

स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव तथा संगठन के मजबूती पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव आ गया है, जिसके लिए समस्त कार्यकर्ता बंधु को अपने-अपने बूथ और पन्ना प्रमुख को गति व दिशा प्रदान करें तथा नमो एप्प को अधिक से अधिक डाउनलोड करने की चर्चा की गयी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रिंकू विश्वकर्मा तथा संचालन दिनेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रकाश मौर्या, तरुण सिंह, सुरेश साहनी, राजेश सिंह, विजय शंकर पांडेय, मिथलेश, श्यामबिहारी पाल, प्रभावती, शकुंतला, अरुण गुप्ता, प्रतीक पांडेय, डोल तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।