सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली का हुआ आयोजन 
 

सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्टीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शिक्षार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 
 

 यातायात नियमों का पालन करना जरूरी

सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति आम लोगों के लिए जागरूकता

राष्टीय सेवा योजना के वालंटियर्स ने निकाली रैली

 

चंदौली जिले के सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्टीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शिक्षार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 


इस रैली में उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगन आदि के माध्यम से सड़क दुर्घटना संबंधित कारणों के प्रति सजग रहने का नारा देकर लोगों का जागरूक करने का प्रयास किया। महाविद्यालय की संरक्षिका प्रो संगीता सिन्हा ने रैली में सम्मिलित सभी स्वयं सेवक सदस्यों को  प्रोत्साहित कर अपने कर्तव्य के प्रति सदैव निष्ठा पूर्वक पालन करने पर जोर दिया। 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सरवन कुमार यादव,  रमाकांत गौड़, संतोष कुमार, डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर एवम् डॉ अंकिता सती आदि उपस्थित रहे।