सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री योगेश कुमार ने सौंपा ज्ञापन
 

उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मचारियों को विभिन्न कामों में भी लगाया जाता है, जिससे सफाई कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति में समस्या उत्पन्न होंगी। इसलिए सफाईकर्मियों को ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्त रखने की मांग के समर्थन के लिए मदद किया जाय।
 

विधान परिषद सदस्य को सफ़ाई कर्मियों की मांग का ज्ञापन

ऑनलाइन उपस्थित से मुक्ति की मांग

बृजेश सिंह के सामने रखी मांग

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में  उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी संघ जनपद इकाई चन्दौली की ओर से जिला मंत्री योगेश कुमार व संगठन मंत्री भरत यादव ने रविवार को खखडा गाँव में ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह के घर जनसपंर्क के लिए पहुंचे विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह से मिलकर सफ़ाई कर्मचारियों की समस्या से उन्हें अवगत कराया।

इस दौरान सफ़ाई कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्ति के लिए विधान परिषद सदस्य को ज्ञापन भी दिया।जिला मंत्री योगेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारियों को सफ़ाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है, जो सफ़ाई कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि सफाई कर्मचारी फ़ील्ड में काम करते हैं। इसके अलावा पंचायत भवन खुलने का समय दस बजे है और सफ़ाई कर्मी अपनी ड्यूटी पर सात बजे ही चले जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मचारियों को विभिन्न कामों में भी लगाया जाता है, जिससे सफाई कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति में समस्या उत्पन्न होंगी। इसलिए सफाईकर्मियों को ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्त रखने की मांग के समर्थन के लिए मदद किया जाय।