सेमरा गाँव में हुई सपा की पीडीए जनपंचायत

विधान सभा अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ़ लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर ने कहा कि भाजपा सरकार दलितों,पिछड़ों व अल्पसख्यकों की सबसे बड़ी दुश्मन है।
 

प्रदेश का किसान-नौजवान परेशान

सिर्फ़ चल रही जुमलेबाजी -पूर्व विधायक जितेन्द्र

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को सेमरा गाँव में पिछड़ा,दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) जनपंचायत का आयोजन किया गया।

इस दौरान जनपंचायत को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछ्डों,दलित व अल्पसख्यकों का विकास नहीं हो पा रहा है। किसान-नौजवान परेशान व दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय सिर्फ़ जुमलेबाजी चल रही है।उन्होंने कहा विभिन्न संस्थानों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां बन्द हैं पढ़ा-लिखा नौजवान बेकारी का दंश झेल रहा है।उन्होंने आगामी लोकसभा सभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील किया।

विधान सभा अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ़ लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर ने कहा कि भाजपा सरकार दलितों,पिछड़ों व अल्पसख्यकों की सबसे बड़ी दुश्मन है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव ने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है।उन्होंने कहा कि अगर आगामी चुनाव में भाजपा को नहीं रोका गया तो अल्पसख्यकों,पिछ्डों व दलितों का कॉफी नुकसान होगा।

त्रिलोकीनाथ पासवान ने कहा कि पिछड़ों,दलितों व अल्पसख्यकों की सही मायने में हितैषी समाजवादी पार्टी ही है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान,डॉ सीपी खरवार,सदर चकिया मुश्ताक अहमद,विजय यादव,असद पहलवान,झब्बू सोनकर,प्रेम यादव,पारसनाथ,गुलाब आदि उपस्थित थे।जनपंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता चन्द्रभान सिंह व संचालन रामसहारे यादव ने किया।