घनी बस्ती में पहुंचा जंगल से भटककर सांभर, वन विभाग की टीम ने पकड़कर फिर से जंगल में छोड़ा

ग्रामीणों की मदद से वन्य जीव को गिरफ्त में लेकर टीम ने चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी अश्वनी चौबे ने बताया कि बस्ती में पहुंचा वन्य जीव अहिंसक होने के साथ ही शाकाहारी रहा।
 

गांव की घनी बस्ती में पहुंचा वन्य जीव सांभर

ग्रामीणों की मदद से वन्य जीव को वन विभाग ने किया गिरफ्त

वन विभाग की टीम ने सांभर को गांव से पकड़कर चंद्रप्रभा रेंज के जंगल में छोड़ा

राजदरी क्षेत्र के जंगल से निकालकर निकलकर शनिवार की रात मूसाखाड़ गांव की बस्ती में एक सांभर पहुंच गया। रविवार को सुबह मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उसे एक झोपड़ी के पास घेर लिया। इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने सांभर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

आपको बता दें मूसाखांड़ गांव में रविवार को सुबह सांभर की मौजूदगी की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

बताते चलें कि पूर्व ग्राम प्रधान शंभू नाथ सिंह यादव ने गांव में वन्य जीव सांभर के आने की सूचना दी। उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद दुबे के नेतृत्व में जसवंत सिंह, आदित्य सिंह, शिव भक्त सिंह आदि वन कर्मियों की टीम बस्ती में पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से वन्य जीव को गिरफ्त में लेकर टीम ने चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी अश्वनी चौबे ने बताया कि बस्ती में पहुंचा वन्य जीव अहिंसक होने के साथ ही शाकाहारी रहा।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अश्वनी चौबे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सांभर को गांव से पकड़कर चंद्रप्रभा रेंज के जंगल में छोड़ दिया है। वहीं, ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगली जानवरों के दिखने पर विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया है।