चकिया के संपूर्ण समाधान दिवस में 57 में से केवल 4 मामलों को निस्तारित कर पाए डीएम-एसपी
 

चंदौली जिले में सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
 

तहसील चकिया में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केवल 4 मामलों का निस्तारण

सभी तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

चंदौली जिले में सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में चकिया तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले को तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये, ताकि किसी लाभार्थी को बेवजह परेशान न होना पड़े।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 मामले आए, जिसमें से केवल 4 मामलों का निस्तारण मौके पर ही हो सका और 3 शिकायतों पर पर टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निष्पक्ष भाव से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान पीडी डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, एआर कोआपरेटिव,  तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।