संत कबीर प्रतिभा खोज परीक्षा, 1720 विद्यार्थियों ने लिया भाग
छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में दक्ष बनाने की पहल
हर साल होता है आयोजन
संत कबीर प्राथमिक विद्यालय में होता है आयोजन
चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित संत कबीर प्राथमिक विद्यालय में संत कबीर प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र के 42 विद्यालयों के कुल 1720 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बताते चलें कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत कबीर प्राथमिक विद्यालय परिसर में संत कबीर प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक राधा कृष्णा जायसवाल द्वारा कराया गया। जिसमें क्षेत्र के 42 प्राथमिक,जूनियर तथा हाई स्कूल के कुल 1720 छात्र,छात्राओं ने भाग लिया। यह परीक्षा छात्र-छात्राओं के प्रतिभा पर आधारित था जिसमें हिंदी, गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे इस परीक्षा में कक्षा 5, 6, 7, 8, 9 और 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा दो पालियों में कराई गई। प्रथम पाली में 1130 विद्यार्थियों ने भाग लिया तो वहीं दूसरी पाली में 590 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कुल मिलकर 1720 विद्यार्थियों इस प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रबंधक राधा कृष्णा जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगी परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा में निखार लाना है ताकि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में दक्ष हो सके और आगे चलकर उच्च कक्षाओं के कंपटीशन में भाग लेकर सफलता अर्जित करने में कामयाबी पास रखी उन्होंने कहा की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सफल अभ्यर्थियों को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र शील्ड के साथ उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था तैनात रही।