जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा में गया था सावन कुमार, बांध में डूबने से हो गयी मौत
परिजनों के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा के दौरान हादसा
मूसाखांड बांध पर गया था 13 वर्षीय सावन कुमार
बांध में डूबने से हुई मौत
परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुसाखांड़ बांध पर बुधवार की सायं परिजनों के साथ जीवित्पुत्रिका का पर्व मनाने गया 13 वर्षीय सावन कुमार नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय गए जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।
बतातें चलें कि जिस पुत्र की मंगल तथा दीर्घायु की कामना के लिए मुसाखांड़ गांव निवासी अमिताभ बच्चन की पत्नी जीवित्पुत्रिका का व्रत करने के लिए गांव की महिलाओं की संग बांध पर गई थी उसी वक्त उनका 13 वर्षीय पुत्र सावन कुमार भी अपनी माता और परिजनों के साथ गया हुआ था। घर की महिलाएं पूजन में व्यस्त थी इस दौरान वह बांध में नहाने लगा। देखते ही देखते सावन पानी में जाकर डूबने लगा। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते वह गहरे पानी में जाकर डूब गया।
उसके बाद किशोर को पानी से निकाल कर परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किसी को क्या पता था कि जिस पुत्र की लंबी आयु के लिए मां ने व्रत रखा पूजन अर्चन किया वही पुत्र पूजन अर्चन के दौरान है काल के काल में समां गया यह कहकर मृत सावन की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि किशोर के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।