स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की चकिया में नवीनीकृत शाखा, परिसर का उप महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन
 

पूर्व में बैंक जाने वाले ग्राहकों ने सर्वर फेल होने नेटवर्क की समस्या व कर्मचारियों की कमी के कारण घंटों लाइन में लगे रहने की समस्या के साथ-साथ एटीएम मशीन में पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध न होने सहित कई समस्याओं की जानकारी दी गयी।
 

ग्राहकों की उचित सेवा व संतुष्टि ही बैंक का लक्ष्य

उपमहाप्रबंधक धीरज कुमार ने सुनी ग्राहकों की समस्याएं

नई कंप्यूटरीकृत शाखा से होंगे कई फायदे

ग्राहकों को मिलेगी राहत

 
चंदौली जिले के चकिया नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नवीनीकृत परिसर का उप महाप्रबंधक व्यवसाय एवं परियोजना धीरज कुमार ने उद्घाटन किया और कहा कि ग्राहकों की उचित सेवा व संतुष्टि ही बैंक का लक्ष्य है। ग्राहकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत को दूर करने के लिए सभी संभावित उपाय शाखा परिसर में उपलब्ध होंगे।

 इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक  संजय कुमार चौधरी शाखा प्रबंधक चकिया राकेश कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक के आगमन पर बैंक के अधिकारियों ने पुष्प  भेंट कर उनका स्वागत किया, जिसके बाद प्रबंधक ने चकिया नगर के वार्ड नंबर पांच स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा के नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन कर बैंक में उपस्थित ग्राहकों से उनकी समस्याएं पूछी तथा उनके निदान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए उनके ग्राहक ही सर्वोपरि है। ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है।  इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार चौधरी शाखा प्रबंधक चकिया राकेश कुमार आदि सहित बैंक के अन्य कर्मचारी गण व अन्य लोग मौजूद रहे।

बता दें कि पूर्व में बैंक जाने वाले ग्राहकों ने सर्वर फेल होने नेटवर्क की समस्या व कर्मचारियों की कमी के कारण घंटों लाइन में लगे रहने की समस्या के साथ-साथ एटीएम मशीन में पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध न होने सहित कई समस्याओं की जानकारी दी गयी। इस तरह की लगातार शिकायत के बाद अब चकिया शाखा की नवीनीकृत परिसर के उद्घाटन के बाद बैंक जाने वाले ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं में कितनी प्रगति होती है, यह देखने वाली बात होगी।