उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर माफी में हुआ बैग वितरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम
 

इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत  पासवान ने वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
 

उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर माफी में विशेष कार्यक्रम

शिव तपस्या पासवान ने विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग

सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग का वचन 

चंदौली जिले के चकिया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर माफी के प्रांगण में बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने विद्यार्थियों को बैग वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से संवाद करते हुए विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विद्यार्थियों की सुविधा उनकी प्राथमिकता में है, और वे हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत  पासवान ने वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए उन्होंने सभी से अधिकाधिक वृक्ष लगाने का आग्रह किया।

बच्चों ने गीत प्रस्तुत कर अतिथि का स्वागत किया, वहीं शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार ने पासवान का पुष्पगुच्छ और तालियों के साथ अभिनंदन किया। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग का वचन दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रधानाध्यापक राम आशीष लाल, ब्लॉक अध्यक्ष सदानंद दुबे, अवनीश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, आशीष कुमार, बाबूलाल, महेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, निर्मल यादव, सतीश मौर्य, राजीव कुमार सिंह, जयप्रकाश भारती एवं ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।