एसडीएम ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण, होली को लेकर समझा दीं कई बातें
 

दोनों अधिकारियों ने कहा कि शराब के बिक्री में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर लाइसेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बात की हिदायत देते हुए कहा कि दुकान के आसपास साफ सफाई कराना दुकानदार का काम है।
 

उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा आबकारी निरीक्षक की चेकिंग

देशी शराब तथा बीयर शाप की दुकानों का औचक निरीक्षण

होली के मद्देनजर बरती जा रही है खास सावधानी

 

चंदौली जिले के शहाबगंज उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी ने शनिवार  को  देशी शराब तथा बीयर शाप की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करने की बात समझायी।

<a href=https://youtube.com/embed/cL6Kf89vQh4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/cL6Kf89vQh4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

   होली पर्व के मद्देनजर बिहार में शराब प्रतिबंध के बावजूद हो रहे सप्लाई को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है। उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा आबकारी विभाग की टीम ने बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित इलिया व शहाबगंज  में देशी, अंग्रेजी व बीयर शाप की  दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया गया तथा साफ सफाई रखने के साथ ही रेट बोर्ड के हिसाब से बिक्री किए जाने का निर्देश दिया गया।  

दोनों अधिकारियों ने कहा कि शराब के बिक्री में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर लाइसेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बात की हिदायत देते हुए कहा कि दुकान के आसपास साफ सफाई कराना दुकानदार का काम है। इसके अलावा कुछ दुकानों के पास गंदगी पाए जाने पर सेल्समैन तथा लाइसेंसी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का चेतावनी दिया गया। एसडीएम तथा आबकारी विभाग की जांच से शराब लाइसेंसियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

  आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी ने बताया कि शासन के द्वारा निर्धारित समय से पूर्व दुकानें खुली मिलीं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी, दीपक ओझा सहित आबकारी तथा पुलिस टीम मौजूद रही।