जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत, वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च अभियान

एसडीएम चकिया दिव्या ओझा ने एक वीडियो जारी कर चकिया क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रात्रि में बाहर न निकलें। बाहर न सोने व बरामदे में न सोने की अपील की।
 

एसडीएम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील

जंगली जानवरों के हमले से 6 लोग घायल

घटना के बाद ग्रामीणों में खौफ

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के दाउदपुर डकही व कुसही गांव में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। जंगली जानवरों की पहचान के लिए पिजरा लगाया गया है। साथ ही वन विभाग द्वारा जगह-जगह आधा दर्जन सेंसर कैमरे भी लगाए गए है। वही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। चंद्रप्रभा रेंज, चकिया रेंज व वन विभाग की टीम (उड़ाका दल) जंगली जानवरों के तलाश में जुटी हुई है।

<a href=https://youtube.com/embed/2fuWtXk3XiQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/2fuWtXk3XiQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह जंगली जानवरों के हमले से 6 लोग घायल हुए थे। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वही इस घटना के बाद ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। लाठी डंडे लेकर ग्रामीण खुद पहरेदारी कर रहे है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वही डीएम निखिल टी. फुंडे के निर्देश पर चकिया एसडीएम दिव्या ओझा देर शाम जायजा लेने पहुंची। और ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावित गांवों में वन विभाग की टीमें लगा दी गई है। वही वन विभाग की टीम ने देर शाम जंगली जानवरों की तलाश में पहाड़ की तलहटी और जंगल में सर्च अभियान चलाया।

इस बाबत एसडीएम चकिया दिव्या ओझा ने एक वीडियो जारी कर चकिया क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रात्रि में बाहर न निकलें। बाहर न सोने व बरामदे में न सोने की अपील की। कहा कि अभी कुछ घटनाएं घटित हुई है जिसमें जंगली जानवरों द्वारा कुछ लोगो को काटा गया है। इसलिए रात्रि में बाहर आवश्यक नही हो तो न जाए। अगर किसी कारण वश बाहर जाना भी हुआ तो समूह में जाएं। अपनी सुरक्षा का समुचित ध्यान रखें। यदि कोई घटना घटित होती है तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दें। चिकित्सा लाभ हेतु तत्काल डायल 108 नम्बर पर कॉल करें। साथ ही अपना ध्यान रखने व सुरक्षित रहने की अपील की।