दो भाइयों के बीच चटकी लाठियां, पानी के विवाद में 7 लोग हुए घायल

शुक्रवार की देर शाम विमल का पुत्र उज्जवल हैंडपंप से पानी लेने गया था इस दौरान बाल्टी का पानी हैंड पंप के पास गिर गया जिसको लेकर दोनों ओर से गाली गलौज होने लगा।
 

हैंडपंप से पानी लेने के विवाद में दो भाइयों के बीच चटकी लाठियां

सात हुए घायल दो की हालत गंभीर

जिला अस्पताल रेफर

 चन्दौली जिला के इलिया कस्बा में हैंडपंप से पानी लेने को लेकर उपजे विवाद में दो भाइयों के परिवार की ओर से चले लाठी डंडे में दोनों तरफ के कुल सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार हेतु शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां दो की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से पड़ी तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुल 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

इलिया कस्बा के विजय गुप्ता तथा विमल चन्द्र गुप्ता दोनों भाई हैं। दोनों लोग परिवार सहित अलग-अलग रहते हैं। विजय गुप्ता के मकान के बाहर सरकारी हैंड पंप लगा है। शुक्रवार की देर शाम विमल का पुत्र उज्जवल हैंडपंप से पानी लेने गया था इस दौरान बाल्टी का पानी हैंड पंप के पास गिर गया जिसको लेकर दोनों ओर से गाली गलौज होने लगा, देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लोहे के राड निकल आए और एक दूसरे पर वार करने लगे। जिसमें प्रथम पक्ष के विजय गुप्ता (52 वर्ष), राहुल गुप्ता (26 वर्ष) तथा विजय गुप्ता की पत्नी सीमा गुप्ता (48 वर्ष) घायल हो गयी। वहीं दूसरे पक्ष के विमल चंद्रगुप्त (45 वर्ष), उज्जवल गुप्ता (25 वर्ष), अनुराधा देवी (22 वर्ष), गायत्री देवी (68 वर्ष) को भी सिर में चोटें आयी हैं।
बताया जा रहा है कि घायलों को उपचार हेतु शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां प्रथम पक्ष के राहुल तथा द्वितीय पक्ष के उज्जवल को गंभीर चोट के कारण चिकित्सकों ने चंदौली स्थित जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 विजय गुप्ता तथा विमल गुप्ता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों तथा दूसरे पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।