शबरी जयंती के अवसर पर भजन कीर्तन का हुआ आयोजन, भंडारे में भक्तों ने प्रसाद किया ग्रहण

भजन कीर्तन के साथ बड़े ही धूम धाम से पूजा
बनवासी बस्ती के लोगों ने की पूजा
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की लोगों को दी जानकारी
चंदौली जिल के शहाबगंज क्षेत्र के धन्नीपुर गांव स्थित शबरी माता मंदिर में शबरी जयंती के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। उसके बाद भण्डारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भगवान श्री राम की अनन्य भक्त सामाजिक समरता की प्रतीक माता शबरी जयंती पर बनवासी बस्ती के लोगों ने भजन कीर्तन के साथ बड़े ही धूम धाम से पूजा पाठ किया। तत्पश्चात वनवासियों के साथ आमजन ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि माता शबरी का जीवन हमें सामाजिक समरसता का संदेश देता है। भगवान राम ने माता के जूठे बेर खाकर ऊंच नीच की खाई मिटाने का कार्य किया। वहीं वनवासियों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी जानकारी लोगों को दिया।
इस दौरान दीपक कुमार गुप्ता, डॉ रामबदन निषाद, कृष्णा कुमार गिरी, सूरज कुमार जायसवाल, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सोमारू, मुख्खू , पुजारी विनोद विश्वकर्मा , जमुना वनवासी, केशा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नी वनवासी व संचालन डॉ रामबदन निषाद ने किया।