चकिया पुलिस ने NBW के वारंटी को किया गिरफ्तार, शहाबगंज पुलिस ने पशु तस्कर को भेज दिया जेल
चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शहाबगंज पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपियों को गिरफ्तार करने के क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर विशुनपुरा चौराहे के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त- मोहम्मद हारुन कुरैशी पुत्र स्व0 वली मोहम्मद निवासी मोहल्ला चटिया ग्राम हसन पुर थाना बंधुआकला जनपद सुल्तानपुर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 0135/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भा.द.वि.
पूछताछ अभियुक्त// अभियुक्त मोहम्मद हारुन कुरैशी पुत्र स्व0 वली मोहम्मद निवासी मोहल्ला चटिया ग्राम हसन पुर थाना बंधुआकला जनपद सुल्तानपुर से पूछताछ करने पर बताया कि दि0 06.11.2023 की रात्रि मे मैं वाहन स्वामी अपनी गाड़ी नं0 UP41T7786 डीसीएम 15 राशि गोवंशो से लदी हुई अपनी खुद की गाड़ी खुद चलाकर जगदीशपुर जनपद सुल्तानपुर से लादकर बध हेतु बिहार प्रान्त होते हुए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था कि रास्ते मे पुलिस वालो को देखकर तियरा चौराहे के पास सकरे रास्ता मे गाड़ी खड़ा कर रात्रि व झाड़ झंखाड़ का फायदा लेते हुए गोवंशो से लदी हुई डीसीएम उपरोक्त खड़ी करके भाग गया था कि उस दिन अपनी गाड़ी मै स्वयं चला रहा था दूसरा कोई व्यक्ति नही था जो मेरी गाड़ी आपके थाने पर खड़ी है कि आज दिनांक 04.01.2024 को चकिया न्यायालय मे हाजिर होने हेतु चकिया से चन्दौली अपने वकील से मिलने चन्दौली जा रहा था कि रास्ते मे ही आप लोगो द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।
वही चकिया पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के निर्देश पर NBW के एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारशुदा वारंटीगण का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान-
1. भगवान दास पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को उसके घऱ ग्राम भीषमपुर से गिरफ्तार किया गया ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अवधेश यादव, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार सम्मिलित रहे तथा शहाबगंज से थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक रामचंद्र शाही तथा उपनिषद कमलाकांत सम्मिलित रहे।