शहाबगंज में आशा चयन विवाद: ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
 

शहाबगंज में आशा चयन विवाद और धरना

धांधली के आरोप में प्रभारी अधिकारी निशाने पर

निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरना जारी

चंदौली जिले के शहाबगंज के शाहपुर, बराव, कलानी और बसाढ़ी ग्राम पंचायतों में आशा चयन प्रक्रिया को लेकर विवाद गर्म हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहाबगंज ने एएनएम कर्मचारियों के साथ मिलकर गलत सूची तैयार की और इसे जिला मुख्यालय को भेज दिया, जिससे चयन में धांधली हुई।

ग्रामीणों ने इस कथित अनियमितता के खिलाफ विरोध जताते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज पर दो घंटे से धरना दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के नारों में शामिल थे: “पैसों की दलाली बंद करो!”, “भ्रष्ट प्रभारी मुर्दाबाद!” ।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।

ग्रामीणों के गुस्से और धरने की इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की साख पर सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल पीएचसी परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी हुई है।