9 माह से जलापूर्ति है बाधित, जल निगम की टंकी बनी शोपीस, शिकायत के बाद नहीं हुआ काम

नौ माह से कस्बा में सीसी रोड व नाली निर्माण के दौरान जल निगम की पानी क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां भी जलापूर्ति बाधित हो गई। इसके लिए ग्रामीण जिलाधिकारी, आइजीआरएस पर शिकायत किए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
 

पानी की समस्या का कब होगा समाधान

ग्रामीणों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

चुनावी सीजन में भी उदासीन हैं नेता व अफसर

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित जल निगम की टंकी शोपीस बनकर रह गया है। टंकी से बीते नौ माह से जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि कस्बा सहित आसपास के गांवों में जलापूर्ति के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया था लेकिन कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई हुई उसके कुछ ही दिनों के बाद ही जलापूर्ति बंद हो गया। तत्काल समय में सेमरा, सारिगंपुर, एकौना, अतायस्तगंज, अमरसीपुर सहित कस्बा में पानी की आपूर्ति की जाती थी। लेकिन अन्य गांव में जलापूर्ति बाधित हो गया था।
 वहीं बीते नौ माह से कस्बा में सीसी रोड व नाली निर्माण के दौरान जल निगम की पानी क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां भी जलापूर्ति बाधित हो गई। इसके लिए ग्रामीण जिलाधिकारी, आइजीआरएस पर शिकायत किए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
लोगों का कहना है कि जिले में विकास की गंगा बहाने का नाटक करने वाले लोग इतनी छोटी सी समस्या हल नहीं कर पा रहे हैं। आखिर देखना है कि चुनावी सीजन में इसकी कौन सुध लेता है।