शादी का झांसा देकर लडकी भगाने वाला मो. करीम अरेस्ट, पड़ोस की लड़की को लेकर हुआ था फरार, पुलिस ने आज पकड़ कर भेजा जेल
चंदौली जिले में नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर कर भगाने वाला आरोपी को लगातार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में विशुनपुरा चौराहे से 200 मीटर आगे चन्दौली की तरफ जाने वाले मार्ग से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
पूर्व की घटना:-
वादी निवासी थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली द्वारा दिनांक 07.01. 2042 को थाना शाहबगंज पर तहरीर दिया गया कि वादी की नाबालिक पुत्री 31.12.2023 को थाना समय करीब 12.30 बजे दोपहर मे बिना घर पर कुछ बताए कहीं चली गई काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नही चला। वादी की तहरीर के आधार पर 05/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात थाना शहाबगंज जनपद चंदौली के पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे महिलाओं व बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मो0 करीम उर्फ सोनू पुत्र मो0 आलम उर्फ बबलू निवासी ग्राम तकिया पखनपुरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को आज दिनांक 10.01.2024 को विशुनपुरा चौराहे से 200 मीटर आगे चन्दौली जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपह्रता व पीड़िता की बरामदगी कर पीड़िता द्वारा धारा 161 दं.प्र.सं. मे दिये गये बयान के आधार पर अभियोग मे धारा 366,376 भा.द.वि., ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)(v) एस.सी. एस.टी. एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त मो0 करीम उर्फ सोनू पुत्र मो0 आलम उर्फ बबलू निवासी ग्राम तकिया पखनपुरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली का नाम प्रकाश मे आया ।
पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तार अभियुक्त मो0 करीम उर्फ सोनू पुत्र मो0 आलम उर्फ बबलू निवासी ग्राम तकिया पखनपुरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली ने बताया कि मै अपने बगल की रहने वाली लड़की से बातचीत करता था। दिनांक 31.12.2023 को मैने उस लड़की को चौराहे पर बुलाया तथा बहला फुसलाकर शादी करने के लिए सासाराम लेकर चला गया। लड़की के घर वालों को जब जानकारी हो गयी कि हम लोग सासाराम बिहार मे हैं तब मैं दिनांक 08.01.2024 को बम्बई जाने के लिए चन्दौली आया। मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर जाने हेतु चन्दौली मे टैम्पो स्टैंड पर लड़की को खड़ा करके मैं चाय लेने चला गया था लड़की के पास पुलिस वालों को देखकर मैं भाग गया था तब से मैं लुक छिपकर रह रहा था आज मैं बाहर भागने के लिए विशुनपुरा चौराहे के थोड़ा आगे चन्दौली की तरफ जाने वाली रोड पर टैम्पो का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.मोहम्मद करीम उर्फ सोनू पुत्र मो. आलम उर्फ बबलू निवासी ग्राम तकिया पखनपुरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 05/2024 धारा 363,366,376 भा.द.वि. व ¾ पाक्सो एक्ट व धारा 3(2)(v) एस.सी./एस.टी. एक्ट थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज, उप निरीक्षक श्यामानन्द यादव, कांस्टेबल ज्ञान सिंह पाल, कांस्टेबल दीपक कुमार कुशवाहा, कांस्टेबल शब्बीर अहमद सम्मलित रहे ।