राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन टाइम से नहीं खुला स्कूल, 10 बजे तक बंद रहा शहाबगंज का प्राथमिक विद्यालय
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय रहा बंद
ठेंगे पर रखा गया शासन के निर्देश
प्राथमिक विद्यालय मुसाखांड नवीन पर लटका रहा ताला
शिक्षकों के न आने से भटकते रहे छात्र
चंदौली जिले के शहाबगंज में देश भर में जब राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल जयंती) धूमधाम से मनाया जा रहा था, तब शहाबगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुसाखांड नवीन में शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। शनिवार की सुबह 10 बजकर 21 मिनट तक भी इस विद्यालय पर ताला लटका रहा।
अध्यापकों के इंतजार में भटकते रहे बच्चे
शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में सुबह आठ बजे से प्रार्थना सभा और प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। लेकिन, स्थानीय लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के अनुसार, विद्यालय बंद मिला और छोटे बच्चे कंधे पर बैग लटकाए अध्यापकों के इंतजार में विद्यालय परिसर के बाहर भटकते नजर आए। हालांकि, मौके से प्राप्त फोटो में विद्यालय का नाम या समय स्पष्ट नहीं दिखा।
शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
सूत्रों के अनुसार, विद्यालय में केवल एक ही शिक्षक की तैनाती बताई जा रही है। यह बात भी सामने आ रही है कि संबंधित अध्यापक विद्यालय आकर कार्यक्रम पहले ही संपन्न करा चुके थे। किंतु, अगर ऐसा है तो प्रभात फेरी और कार्यक्रम से जुड़े अन्य साक्ष्य कहां हैं, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी निर्देशों की यह अवहेलना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है और यह मामला अब विभागीय जांच का विषय बन सकता है।