एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन, बताया कैसे करें मामलों का निस्तारण
 

अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने सभी पुलिस कर्मी व राजस्व निरिक्षकों को आपसी तालमेल बिठाकर  जमीन सम्बन्धित सभी प्रार्थना पत्रों का मौके पर जाकर हल कराने को कहां। जिससे किसी प्रकार का विवाद न होने पाएं।
 

 चंदौली जिले के शहाबगंज में अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। जहां राजस्व सम्बन्धित चार प्रार्थना पत्र पड़े। सभी प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित राजस्व निरीक्षकों को निस्तारण के लिए दिया गया।
 
क्षेत्र के राममाड़ो गांव मकान बनाते समय रास्ते में बरजा निकालने, रसिया गांव में हकबंदी ,बायापुर गांव में भूमधरी पर पानी बहाने व शहाबगंज, अमरसीपुर गांव में आपसी बंटवारे  से जुड़े प्रार्थना पत्र पड़े ।सभी प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित राजस्व निरिक्षकों को सौपा गया।

अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने सभी पुलिस कर्मी व राजस्व निरिक्षकों को आपसी तालमेल बिठाकर  जमीन सम्बन्धित सभी प्रार्थना पत्रों का मौके पर जाकर हल कराने को कहां। जिससे किसी प्रकार का विवाद न होने पाएं।समया अवधि में समस्याओं का निस्तारण होने से विवाद की समस्या खत्म हो जाती है।

इस दौरान  तहसीलदार सतीश चन्द्र शुक्ल, थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक आनन्द प्रजापति, राम प्यारे सिंह,अनिल सिंह, रणजीत कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, शब्बीर अहमद, कानूनगो गौतम मौर्य, लेखपाल तौफीक, शैलेन्द्र कुमार, मनीष गुप्ता,रितेश सिंह,चंदन यादव सहित आदि राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।