घर की साफ-सफाई कर रही शांति देवी की सांप डंसने से मौत
चकिया कोतवाली के विजयपुरवा गांव की घटना
सांप डंसने से महिला की मौत
घर की साफ सफाई के दौरान सांप ने ले ली जान
जानकारी में बताया जा रहा है कि घर में साफ सफाई कर रहे विजयपुरवा गांव की स्वर्गीय भोलानाथ विश्वकर्मा की पत्नी शांति देवी को घर में छिपे एक सांप ने डंस लिया। जैसे ही उनकी हालत खराब होने लगी। परिवार के लोग तत्काल उनको लेकर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जब जांच की तो उनके मृत्यु होने की पुष्टि कर दी।
इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि शांति की मौत से पुत्र संजय, विकास और श्याम सुंदर सहित परिवार के तमाम लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।