ठंड लगने से वृद्ध शिवधर केशरी की हुई मौत, ठंड से बचाव के लिए नहीं मिली मदद
कब जलेगा सैदूपुर कस्बे में अलाव
कंबल बांटने की किसकी है जिम्मेदारी
अभी तक नहीं हुआ कोई ठोस उपाय
बताते चलें कि शिवधर केशरी बिस्तर से उठकर घर में बाथरूम की ओर जा रहे थे, उसी वक्त अचानक ठंड लग जाने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। परिवार के लोग उन्हें तत्काल चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुचाये जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विदित हो कि पिछले एक पखवाड़े से ठंड इस कदर पड़ गया है कि आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रात तो रात दिन में भी कोहरे की चादर ढके रहने से हाल बेहाल होता जा रहा है। जबकि हाड़कपाती ठंड के बाद भी प्रशासन को चेत नहीं रहा है। आज तक न तो अलाव जलाने की व्यवस्था हुई है ना तो सरकार की ओर से कंबल वितरण का व्यवस्था किया गया है, जिसके कारण इलाके में ठंड से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके बाद भी प्रशासन नहीं चेता तो ठंड से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।